बोगरिया बाजार के पास प्रसिद्ध मंदिर पहाड़ी बाबा मार्ग तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । पर्यटकों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें कि प्रसिद्ध पौहरी बाबा मंदिर मेनगर तहसील के ग्राम सभा मठिया में स्थापित है , जहाँ चारों दिशाओं से सैकड़ों आगंतुक प्रतिदिन आते हैं । मुख्य रूप से मंगलवार और रविवार को , यह बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है । यहाँ की सड़क देवकली और पट्टी गाँव से होते हुए पहाड़ बाबा की ओर सिंहपुर से जुड़ती है या कभी - कभी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है । इसकी मरम्मत भी कर ली गई है । मिट्टी लगाकर इसकी मरम्मत करके यह घोषणा की जाती है कि सड़क बन चुकी है लेकिन सड़क की गुणवत्ता की जांच करने कोई नहीं आता है । यही कारण है कि सड़क बार - बार टूटी है । उन्होंने मांग की है कि सड़क की मरम्मत इस तरह से की जाए कि दूर - दराज से आने वाले लोगों को परेशानी न हो ।