बिहार राज्य के बेगुसराई ज़िला से दीपक ,मोबाइल वाणी के माध्यम से रमेश से बात कर रहे है। रमेश कहते है कि एक देश एक चुनाव देश के हित के लिए है। इसमें ये अपना सकारात्मक पक्ष देते है कि यह होना चाहिए। चुनाव में लोग धर्म और सम्प्रदाय को जोड़ते है ,इसमें लोगों के बीच व्यवहारिकता बदल जाता है