बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने 'गर्भवती महिलाओं में खून की कमी' विषय पर सेविका माहेरा खातून से साक्षात्कार लिया।सेविका माहेरा खातून ने बताया कि वो चरिया पंचायत,प्रखंड बायसी के सात नंबर वार्ड की सेविका हैं।जाँच में जिन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी पाई जाती है,उनको महीने के 9 और 21 तारीख को हॉस्पिटल भेजकर आयरन सुक्रोज का डोज़ चढ़ाया जाता है।पूर्णिया मोबाइल वाणी के तरफ से लाभार्थियों के पास फोन आता है।माहेरा खातून ने भी संदेशों को सुना है।संदेशों में जच्च-बच्चा के देखभाल,साफ़ सफाई,पौष्टिक आहार एवं आयरन सुक्रोज डोज़ के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारियां दी जाती है। इन संदेशों को सुनकर क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं जागरूक हो रही हैं।माहेरा खातून के अनुसार पूर्णिया मोबाइल वाणी द्वारा गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है।ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़कर उन तक जानकारियां पहुंचाना जरुरी है।सुरजापुरी भाषा में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम प्रसारित होने चाहिए।