बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने 'एनीमिया के बढ़ते प्रभाव' के ऊपर परवीना से साक्षात्कार लिया।परवीना ने बताया कि उनको आयरन सुक्रोज का डोज़ लेने से सम्बंधित पूर्णिया मोबाइल वाणी से कॉल आता था।मोबाइल वाणी से प्राप्त संदेशों से जागरूक और प्रेरित होकर इन्होने आयरन सुक्रोज का पूरा डोज़ लिया।परवीना को हिंदी में कार्यक्रम सुनकर अच्छे से समझ में आ जाता है। लेकिन इनकी इच्छा है कि कार्यक्रम सुरजापुरी भाषा में भी बनना चाहिए, इससे गर्भवती महिलाएं सन्देश अच्छे से समझ पाएंगी।आयरन सुक्रोज का डोज़ लेने से पहले उनको परेशानी ,चक्कर ,कमजोरी ,काम करने पर थकान, आदि समस्याएं होती थी।लेकिन डोज़ लेने के बाद उनको अच्छा महसूस हुआ एवं डिलीवरी भी समय पर हो गया।मोबाइल वाणी का कॉल प्राप्त करने में इनको कोई दिक्कत नही होती है। बस कभी- कभी नेटवर्क की समस्या होती है।परवीना आयरन सुक्रोज से सम्बंधित कार्यक्रम से जागरूक हुई हैं और इनकी इच्छा है कि अन्य महिलाएं भी सन्देश प्राप्त करें और जानकारियों का लाभ उठाएं।