बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने नूर फातिमा से साक्षात्कार लिया।नूर फातिमा ने बताया कि वह आयरन सुक्रोज का पांच डोज ले चुकी हैं ।वह आशा दीदी के साथ यह डोज लेने के लिए अस्पताल जाती थी ।उनको आयरन सुक्रोस का एक डोज लेने से पहले ज्यादा कमजोरी लग रहा था।उसके बाद दो डोज़ लगने के बाद उनको अच्छा महसूस हो रहा था ।उनको पूर्णिया मोबाइल वाणी से मालती दीदी का कॉल आता है और उनको पौष्टिक आहार लेने की सलाह देती है और पानी अधिक से अधिक पिने की सलाह देती है।आयरन सुक्रोज का एक डोज लेने के बाद वह अस्पताल दूर होने के कारण नहीं जाना चाहती थी लेकिन पूर्णिया मोबाइल वाणी से कॉल आने के बाद नूर फातिमा प्रेरित होती थीं और जा कर इंजेक्शन लेती थीं ।