बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने रूही से साक्षात्कार लिया।रूही ने बताया कि उनको मोबाइल वाणी के माध्यम से कॉल आता था जिसमे आयरन सुक्रोज की डोज़ लेने की सलाह दी जाती थी और पौष्टिक आहार ,डाभ का पानी पीने,समय समय पर खून की जांच कराने आदि की सलाह दी जाती थी। सन्देश से रूही जागरूक हुईं और आयरन सुक्रोज का चार डोज़ लिया।जिसके बाद उनको अच्छा महसूस होने लगा।डोज़ लेने से पहले उनको कमजोरी महसूस हो रहा था।डोज़ लेने के लिए दूर जाना पड़ता था और आने जाने में परेशानी होती थी।अब उनका डिलीवरी हो चूका है और बच्चा भी स्वस्थ है।वह चाहती हैं कि गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी सुरजापुरी भाषा में भी मिले।