बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने जीनत परवीन से साक्षात्कार लिया।जीनत परवीन ने बताया कि इनको मोबाइल वाणी के माध्यम से आयरन सुक्रोज इंजेक्शन से सम्बंधित सन्देश प्राप्त हुआ था। यह सन्देश इनको उपयोगी और ज्ञानवर्धक लगा और इन्होने सन्देश का लाभ उठाया। समय से जीनत ने आयरन सुक्रोज के चार इंजेक्शन लगवा लिया।सन्देश की भाषा हिंदी होने से इनको समझने में आसानी हुआ।जीनत का विचार है कि इस प्रकार का स्वास्थ्य सम्बंधित सन्देश गर्भवती महिलाओं के फ़ोन पे आते रहना चाहिए।