बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने नूर जबीन से साक्षात्कार लिया।नूर जबीन ने बताया कि इनके फोन पर पूर्णिया मोबाइल वाणी के माध्यम से सन्देश प्राप्त हुआ था,जिसमे बताया गया था कि गर्भवती महिलाओं को यदि खून की कमी हो तो आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लेना चाहिए। सन्देश सुनकर नूर जबीन जागरूक हुई और आशा दीदी के साथ जाकर आयरन सुक्रोज़ का पहला इंजेक्शन लिया। बाद में समय समय पर ये सभी पांच डोज़ लेती रहीं ।उनको यह डोज़ लेकर अच्छा महसुसु हुआ और स्वास्थ्य लाभ हुआ।पहले उनको थकावट ,कमजोरी लगता था लेकिन आयरन सुक्रोज़ का डोज़ लेने के बाद अच्छा लग रहा है। डोज़ लेने के समय उनको कोई दिक्कत नहीं हुई थी।उनको डोज़ लेने के लिए बहुत दूर जान पड़ता था।वह आशा दीदी के साथ 9 तारीख को पहला डोज़ लेने गयी थी।घर वाले उनको डोज़ लेने के लिए मना कर रहे थे क्योंकि दूर पड़ता था और परेशानी होता था।लेकिन परेशानी के बाद भी वह पाँचों डोज़ ले ली हैं।