बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने सुरुचि देवी से साक्षात्कार लिया।सुरुचि देवी ने आयरन सुक्रोज से संबंधित कार्यक्रम को ध्यान से सुना और संदेश लाभदायक लगा।यह चाहती हैं कि यह संदेश सुरजापुरी भाषा में भी प्रसारित होना चाहिए। ताकि सभी लोगों को समझ में आ सके।वह आयरन सुक्रोज की 3 खुराक ले चुकी हैं और एक खुराक बचा हुआ ।उनको इंजेक्शन लेने जाने में बहुत दिक्कत होता है। बहुत दूर जाना पड़ता है ।संदेश के समय वह घर के कामों में व्यस्त रहती हैं और उनके क्षेत्र में एयरटेल के सीम में नेटवर्क की समस्या रहती है ।सुरुचि चाहती हैं इनको हमेशा आयरन सुक्रोज सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित सन्देश मोबाइल पर प्राप्त होते रहें