बिहार राज्य के जिला पूर्णिया से दीपक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरुचि देवी से हुई ।सुरुचि देवी यह बताना चाहती है कि वह आयरन सुक्रोज से संबंधित कार्यक्रम को सुनी ।जिसमे समय से पानी चढ़ाने को कहा गया था और यह संदेश से सुरुचि के लिए लाभदायक रहा ।उनको यह संदेश हिंदी में अच्छा लगा और स्पीड भी ठीक था ।वह आयरन सुक्रोज की 3 खुराक ले चुकी हैं और एक खुराक बचा हुआ ।उनको इंजेक्शन लेने जाने में बहुत दिक्कत होता है दूर जाना पड़ता है । संदेश के समय वह घर के कामों में व्यस्त रहती हैं ।उनकी तीन बेटियां हैं ।उनके क्षेत्र में एयरटेल के सीम में नेटवर्क की समस्या रहती है ।उनको आयरन सुक्रोज के कार्यक्रम से जानकारी मिली ।वह चाहती है कि इस तरह का संदेश मिलते रहे ।