बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से दीपक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नज़राना से साक्षात्कार लिया।नज़राना ने बताया कि इन्होने गर्भावस्था के दौरान सरकारी अस्पताल में आयरन सुक्रोज के सभी चार डोज़ लिया है।गर्भावस्था के समय इनको चक्कर आता था,कमजोरी महसूस होता था,हमेशा नींद आती थी और थकान के कारण कोई काम करने का मन नही करता था।फिर अस्पताल में इनका स्वास्थ्य जाँच किया गया और जाँच रिपोर्ट में पाया गया कि इन्हें खून की कमी है।तत्काल इनको सलाईन चढ़ाया गया और समय समय पर आयरन सुक्रोज के चार डोज दिए गए।आयरन सुक्रोज के सभी डोज लेने के बाद इनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ एवं शरीर में ताकत महसूस हुआ।साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नज़राना को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।