बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने गुलनाज़ बेगम से साक्षात्कार लिया।गुलनाज़ बेगम ने बताया कि कुछ ही दिन पहले इनको बच्चा हुआ है। गर्भावस्था के दौरान इनको पूर्णिया मोबाइल वाणी के तरफ से फोन पर सन्देश आता था। जिसमें गर्भवती महिलाओं के खान-पान के बारे में बताया जाता था एवं पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया जाता था। साथ ही डाक्टर के पास जाकर खून की जाँच करवाने के लिए बोला जाता था।सन्देश को सुनकर ये स्वास्थ्य केंद्र गई और अपना जाँच करवाया।इन्हें बहुत कमजोरी महसूस होती थी,पाँव में दर्द होता था और अच्छा नही लगता था।स्वास्थ्य जाँच के बाद कमजोरी का कारण पता चला और इनको आयरन सुक्रोज के सभी चार डोज़ दिए गए।इसके बाद गुलनाज़ के स्वास्थ्य में सुधार हुआ एवं सभी तकलीफें खत्म हो गई