बिहार राज्य के पूर्णिया जिला से दीपक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गुलनाज़ बेगम से साक्षात्कार लिया।गुलनाज़ बेगम ने बताया कि कुछ ही दिन पहले इनको बच्चा हुआ है। गर्भावस्था के दौरान इन्हें बहुत कमजोरी महसूस होती थी,पाँव में दर्द होता था और अच्छा नही लगता था।स्वास्थ्य जाँच के बाद कमजोरी का कारण पता चला और इनको आयरन सुक्रोज के सभी चार डोज़ दिए गए।इसके बाद गुलनाज़ के स्वास्थ्य में सुधार हुआ एवं सभी तकलीफें खत्म हो गई।