बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से राम नारायण चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो दस्तक अभियान के बैठक में शामिल हुए जहाँ पानी बचाने को लेकर जानकारी मिली।30 रूपए पानी शुल्क देने की भी बात की गयी कि शुल्क क्यों देना चाहिए। अगर आगे चल कर पानी सम्बंधित कोई मरम्मति की ज़रुरत होती है तो शुल्क के इकट्ठे पैसे से ही मरम्मति का कार्य पूरी किया जाता है।