बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी पंचायत के वार्ड 8 के निवासी अथय चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पुराना पानी का कनेक्शन है लेकिन ऊँचाई के कारण पानी नहीं चढ़ पाता है।अथय नया पानी का कनेक्शन लेना चाहते है पर ये तभी लेंगे जब पानी का प्रेशर अच्छा रहे और ऊँचाई रहने पर भी पानी चढ़े।