बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी पंचायत से 24 वर्षीय नीरज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहना चाहते है कि नल जल की सुविधा लोगों तक अच्छे से पहुँचे इसके लिए ज़रूरी है कि लोगों द्वारा सुविधा शुल्क दिया जाए। अगर सुविधा शुल्क दिया जाता है तो नल जल चलाने में जो भी समस्या आती है जैसे कही रिपेयरिंग की ज़रुरत हो , कहीं नल ख़राब हो गया हो या फिर कहीं नल या पाइप टूट गया हो तो सुविधा शुल्क से ही इसकी मरम्मत कराने में आसानी होती है। साथ ही नीरज कहते है कि हर एक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना ज़रूरी है। वार्ड प्रतिनिधियों को भी इस बात का ध्यान देना चाहिए कि हर घर में शौचालय बना हो।गाँव की नाली और गली की सफ़ाई नियमित रूप से किये जाने को लेकर जागरूकता बहुत ज़रूरी है।