बिहार राज्य के जिला भोजपुर के तीन नंबर वार्ड के बागा पंचायत से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोहन साव से हुई।सोहन साव यह बताना चाहते हैं कि उनको कई लोगों के घर में पानी नहीं आ रहा है। टोटी भी टूट गया है। कई लोग पर्सनल अपने घर में मोटर लगा लिए है।उनको बहुत परेशानी हो रहा है।टंकी के ऊपर ढक्कन नहीं है और पानी गंदा हो जाता है।उनको कीड़ा वाला पानी पीना पड़ रहा है