Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बांका मोबाइल वाणी पर सुभाष रिकार्ड कराते हैं की सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं को कस्तूरबा विद्यालय की तरह हीं अगर पैड की राशी की जगह अगर पैड दिया जाय तो स्वच्छता के उद्देश्य को पूरा करना आसान हो जायेगा।

आज दिनांक 30-11-20 23 को नेहरू युवा केंद्र बांका कार्यालय में बांका जिला के सभी प्रखंडों से आए हुए दिव्यांग जनों के समस्या को चुना गया एवं उन समस्या के निदान का समाधान के लिए आश्वासन दिया गया जिसमें बुनियाद केंद्र बांका से लेखापाल आई एवं कल 01- 12-2023 को आर.एम.के. स्कूल बांका में सभी दिव्यांगजन को खेल प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया। उनके अनुसार बांका जिला के ऐसे सभी दिव्यांजन जिसमें पेंटिंग, वाद- विवाद, गीत-संगीत शॉट फुट, ट्राई साइकिल रेस एवं दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने में रुचि रखते हो भाग ले सकते हैं। उत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा ।

मेरा नाम राम कृष्ण पासवान है मैं बांका पड़ता है देव स्थान मोबाइल वाणी के बारे सूना में अच्छा लगा। इसमें जुड़ने का जल्दी करें कोशिश करें