दोस्तों, क्या आपको भी है यकीन... कि कोई जीव अपने पिछले जन्म की बातों को याद रख सकता है? अगर यकीन नहीं होता तो जरा पटना की शेफाली से सुनें... उनके पिछले जन्म का किस्सा... और हां अगर आप भी ऐसी किसी घटना या कहानी को जानते हैं तो उसे यहां रिकॉर्ड भी करें... इसके साथ ही आप रिकॉर्ड कर सकते हैं... अपने क्षेत्र के लोकगीत और कथाएं.. फोन में नम्बर 3 दबाकर.