बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता देवी से हुई। गीता कहती है कि अगर परिवार का सोच बदलें और वो अपने घर की महिलाओं को जमीन पर हक देना शुरू करें और इस बात को समाज में भी कहें तो लोगों की सोच भी बदलेगी और महिलाओं को हक मिलना आसान हो जायेगा