बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दौलती कुमारी से साक्षात्कार लिया। दौलती कुमारी ने बताया कि विधवा महिला को अपने पति के जमीन में हिस्सा और अधिकार लेने के लिए क़ानूनी कार्यवाई करना चाहिए। पति के सम्पत्ति में महिला का अधिकार होता है।ससुराल में सामाजिक दबाव डालना चाहिए।