बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलमती देवी से साक्षात्कार लिया। फूलमती देवी ने बताया कि इनके घर में दादा के नाम से जमीन है। यदि पति इनके नाम से जमीन कर देंगे तो ये उस जमीन पर खेती करेंगी।जैसे - साग,सब्जी,आलू. इत्यादि।इन सब्जियों को बेचकर पैसे कमाएंगी और अपना जीवन यापन करेंगी