बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं को भूमि अधिकार मिलना बहुत जरुरी है। ऐसा होने पर उन्हें समाज में सुरक्षा मिलेगा और पोषण और शिक्षा उपलब्ध होगा। समाज में उनकी स्थिति मजबूत होगी तथा उनके आने वाले पीढ़ी को गरीबी नहीं देखना पड़ेगा। साथ ही उनके लिए आय और आजीविका का अवसर पैदा होगा। परिवार प्रतिष्ठा मिलेगा। महिला खुद को समर्थ और शक्तिशाली महसूस कर पाएंगी।
