गोह प्रखंड के देवहरा-पथरौल गांधी मैदान में देवहरा निवासी शहीद संतोष मिश्रा के स्मृति में आयोजित नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मुक़ाबले खेलें गए। पहला मैच दुल्ला बिगहा बनाम पहाड़पुर के बीच खेला गया जिसमें दुल्ला बिगहा की टीम विजेता रही। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।