गोह थाना क्षेत्र के उच्च पथ संख्या 120 गया दाउदनगर मुख्य मार्ग पर दधपी गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि मृतक अपने बाइक से आवश्यक कार्य को लेकर देवहरा बाजार गया था, जहां से लौटने के क्रम में जैसे ही वह दधपी गांव के समीप पहुंचा की एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि जिंदा समझ के स्थानीय लोगों ने गोह सीएचसी में भर्ती कराया था, परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है।