महदीपुर गांव निवासी सराज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र फैसल अंसारी का गया जिले के पंचानपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त युवक मुंबई में रहकर निजी कंपनी में काम करता था। 5 नवंबर को अहले सुबह वह गया रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद ऑटो से अपने घर आ रहा था इसी क्रम में पंचानपुर के समीप अनियंत्रित ऑटो ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार फैसल बुरी तरह से जख्मी हो गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में पहुंचाया गया जहां की चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि फैसल की शादी दिसंबर माह में होने वाली थी इसी की तैयारी को लेकर वह अपने घर आ रहा था।