42 वर्षीय मृतक किसान विरेन्द्र यादव अपने ससुराल हसपुरा थाना क्षेत्र दिलावरपुर गांव में रहते थे जहां 1 नंबर की शाम अपने खेत तरफ जा रहे थे जैसे ही गांव के कोसीयारी बाधार के समीप पहुंचे की पूर्व से जर्जर होकर गिरे हुए हाइटेंशन तार से संपर्क आ गए।