अशोकनगर शहर में विधायक हरी बाबू राय रविवार को निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण करने के लिए बाढ़ क्रमांक 8 में इंची टेप लेकर पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने सड़क की नपती करवा डाली, जब उन्होंने देखा कि वार्ड में घटिया निर्माण किया जा रहा है, तो इस बार इंजीनियर से फोन पर बात की हालांकि वह इसे सही बता रहे थे। इस पर विधायक ने कहा मैं खुद इंजीनियर रहा हूं मुझे दाएं वांए मत बताओ। यह काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है। विधायक हरी बाबू राय ने बताया कि सुबह के समय से वार्ड क्रमांक 8 के लोग मुझे फोन करके बता रहे थे कि यहां पर सड़क बनाई जा रही है, जो गुणवत्ता पूर्वक नहीं बन रही है।
जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नेहरू युवा केंद्र ने यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के 25 सेवकों ने वाहन चालकों को यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया ।जिसे हर व्यक्ति को जानना आवश्यक होता है ।
ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी में विधानसभा क्षेत्र बैतूल जिले की भैंसदेही से विधायक धरमू सिंह सिसराम से बृजेश शर्मा की बातचीत .
ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी में बालाघाट जिले की विधानसभा क्षेत्र लांजी की विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे से बृजेश शर्मा की बातचीत
Transcript Unavailable.
ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी , में आज हमारे साथ हैं होशंगाबाद (नर्मदापुरम )जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137 से विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा l पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पांच बार निर्वाचित डॉ. शर्मा से बृजेश शर्मा की बातचीतl
ग्राम वाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी ,में आज हमारे साथ हैं होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 से विधायक प्रेम शंकर वर्मा