22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम बिराजेंगे। इसलिए 16 जनवरी से लेकर प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक जिले में धार्मिक आयोजन होंगे, इन्हीं कार्यक्रमों के संबंध में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने रविवार को कलेक्ट सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि सभी धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रम किए जाएंगे, सभी स्थानों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी, कलेक्टर ने कहा कि 22 जनवरी को जिले में दीपावली जैसा माहौल हो, इसमें जिले के नागरिकों की सहभागिता अधिक से अधिक हो, जिले के प्रत्येक मंदिर में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आयोजन हो एवं साफ सफाई कर्करार रखी जाए।
अशोकनगर के कलेक्टर कार्यालय में जनमन योजना के संबंध में रविवार को बैठक हुई। यह बेटा गूगल मीट के माध्यम से हुई । जिसमें कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष से अधिकारी जुड़े, जिसमें ग्वालियर आयुक्त दीपक सिंह योजना से संबंधित समीक्षा की, बैठक में संभागीय आयोग ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन मन योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश में किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आदिवासी ग्रामों में सहरिया आदिवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाना है।
कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिले को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि जिला बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। साथ ही जिले की 10 साल से कम उम्र की सभी बेटियों को भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रारंभ की गई सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने पर चर्चा की गई ।बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में प्रत्येक बेटी को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विस्तृत परियोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि अधोसंरचना निधि के संचालन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अपर कलेक्टर श्री जी.एस.धुर्वे, उप संचालक कृषि श्री के.एस.कैन तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मिलावट खाद्य पदार्थो के विरूद्ध जिलेभर में प्रभावी कार्यवाही की जाए।जिले में मिलावटी, नकली, दूध,मावा,पनीर एवं दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थो के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मिलावट खाद्य पदार्थो पर कार्यवाही संबंधी बैठक आयोजित की गई।
केंद्र बार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का आदिवासियों को लाभ दिलाए जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते अशोकनगर जिले के 322 गांव का चयन किया गया है इसी संबंध में बुधवार को जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन ने प्रधानमंत्री जन मन योजना की बैठक आयोजित की।
आमतौर पर टीएल बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट भवन में किया जाता है। लेकिन कल मंगलवार को यह बैठक उत्तर प्रदेश राजघाट के विआईपी रिसोर्ट में हुई। दरअसल विधानसभा चुनाव में दोनों सीट मुंगावली और चंदेरी और अशोकनगर के चुनाव संपन्न होने और मतगणना के बाद अधिकारियों की चुनाव के बाद पार्टी का आयोजन परंपरा अनुसार कहीं ना कहीं किया जाता है। तो ऐसे में कल का आयोजन राजघाट डैम के नजदीक बने वीआइपी रिसोर्ट में प्रशासन ने किया। इस अवसर बैठक भी हो गई हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि प्रशासन बैठक के मुद्दों पर कितनी औपचारिकताएं बताएं हुई होगी यह आसानी से समझा जा सकता है। लेकिन जिस रेस्ट हाउस में यह बैठक संपन्न हुई यह यूपी में स्थित है। इस तरह ऐसे में पहली बार मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की प्रत्येक सोमवार को होने वाली टीएल बैठक उत्तर प्रदेश प्रांत में हुई।