Transcript Unavailable.

हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में तमाम राज्यों में ट्रक ड्राइवर ने वाहन चलाने से इनकार कर दिया है नतीजा जगह-जगह भारी वाहन सड़कों पर खड़े हो गए हैं इसके चलते पेट्रोल डीजल जैसी आती आवश्यक वस्तुओं का भी परिवहन प्रभावित हो रहा है कई राज्यों में पेट्रोल डीजल पंप ट्राई होने की खबर है तो वही किसान भी अपने फसलों को बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इतने प्रभाव के बावजूद भी इस कानून का निरंतर विरोध जारी है। आज हमारे साथ लखनऊ हाईकोर्ट परामर्श केन्द्र के माध्यथ एवं उत्तरप्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधिविभाग के कोर कमेटी सदस्य एडॅ. इद्रप्रताप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में कृषि अधोसंरचना निधि के संचालन हेतु जिला स्‍तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अपर कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे, उप संचालक कृषि श्री के.एस.कैन तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मिलावट खाद्य पदार्थो के विरूद्ध जिलेभर में प्रभावी कार्यवाही की जाए।जिले में मिलावटी, नकली, दूध,मावा,पनीर एवं दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थो के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में मिलावट खाद्य पदार्थो पर कार्यवाही संबंधी बैठक आयोजित की गई।

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिला पंचायत सदस्‍य पद के (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05) हेतु जनपद पंचायत ईसागढ़ में उप चुनाव 2023 (उत्‍तरार्द्ध) की घोषणा हो चुकी है। निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराये जाने एवं जिले में कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के उद्देश्‍य से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत्‍ आने वाले ग्राम पंचायतों तहसील ईसागढ़ के अनुज्ञप्तिधारियों के शस्‍त्र लायसेंस निकटतम पुलिस थाना में जमा कराये जाने के आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 27 जनवरी 2024 तक प्रभावशील रहेगा।

कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के विस्‍तृत प्रचार-प्रसार हेतु म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्‍थाओं के माध्‍यम से ग्रामों में दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है।

नई सराय कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन अशोकनगर द्वारा विकासखंड ईसागढ़ के ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कालबाग में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां पर फाउंडेशन के जिला प्रभारी द्वारा अशोकनगर जिले में चलाए जा रहे एक्सेस टू जस्टिस अभियान के बारे में जानकारी दी

यह देश संविधान से चलता है यह एक लाइन जो हम हर दूसरे दिन किसी न किसी के मुंह से सुनते ही रहते हैं संविधान पर इतिहास था के बाद भी देश में संविधानिक मूल्य की भावनाओं का अभाव है संविधान के प्रति पैदा हुए इस अभाव के भाव के लिए वही लोग जिम्मेदार है जो हर एक बात पर रहते हैं कि यह देश संविधान से चलता है। आज हमारे साथ समाजवादी विचारक एवं वरिष्ठ पत्रकार रघुजी ठाकुर सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया मोबाइलवाणी पर साझा की।

मतगणना रूझान

विधानसभा चुनाव चुनाव परिणाम एवं रुझानों पर पूर्व विधायक डॉ सुनीलम जी से एक खास मुलाकात