चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित सभी पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर , छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर तथा तेलंगाना 30 नवंबर, मिज़ोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव, विलोपन और संशोधन करा सकते हैं।पांच राज्यों में चुनाव के बाद आचार संहिता लागू है अब यहां मतदाताओं को प्रभावित करने वाला कोई भी कार्यक्रम या आदेश नहीं किया जा सकता। सरकार की ओर से होने वाली नई घोषणाएं भी अब यहां प्रतिबंधित हैं। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। पांचों राज्यों में कुल 679 सीटों पर 16.14 करोड़ वोटर हैं। इन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें मध्यप्रदेश सबसे बड़ा है जहां 5.6 करोड़ वोटर और 230 विधा सीटें हैं। इसके अलावा राजस्थान में 200 सीटें और 5.25 करोड़ वोटर हैं। वहीं कम आबादी वाले राज्यों में तेलंगाना में 3.20 करोड़ वोटर तथा 119 सीटें तथा छत्तीसगढ़ जहां 2.20 करोड़ वोटर हैं और यहां 90 सीटें हैं। वहीं सबसे छोटा राज्य मिजोरम है जहां 8.52 लाख वोटर 40 विधानसभा सीटों पर अपना मतदान करेंगे।

Mobile Vani kangoan me chalo ho

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि अरुवा का स्वाद बढ़ाने के लिए कौन सा खाद डाले। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

Transcript Unavailable.

भारत में पहली बार अग्रेजों की सरकार ने 1931 में में भी जातिगत जनगणना कराई थी और उसी के आधार पर आजतक जाती गत आरक्षण दिया जाता रहा है। आधुनिक आजाद भारत में समाजिक आर्थिक और जनसंख्या का पता लगाने के लिए अनेकों बार जनगणना तो होती रही है लेकिन जाति के आधार पर नागरिकों की गिनती आज तक नहीं हुई है।

क्लिक करे <a href='https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfIuCi0TXfAbPO2ypgFevKiYq5Pjn3thGFYQoUfhWtcZripNg/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0'> https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfIuCi0TXfAbPO2ypgFevKiYq5Pjn3thGFYQoUfhWtcZripNg/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0 </a>

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ जीवदास साहू मशरूम की खेती करने के बारे में जानकारी दे रहें हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

Transcript Unavailable.