अशोकनगर में अखिल भारतीय विद्या परिषद ने डीसीपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी कार्यकर्ता रविवार की शाम को गांधी पार्क पर एकत्रित हुए और वहां से रैली निकालते हुए बायपास रोड स्थित सचिंद्र राणा चौराहे पर पहुंचे, वहां पर उन्होंने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शुक्रवार को एबीवीपी ने डीसीपी कार्यालय में ताला लगाया था, जिस पर डीसीपी राहुल शर्मा ने इसे गुंडागर्दी बताया था। विभाग संयोजक वैभव मीणा और जिला संयोजक आदित्य साक्य के नेतृत्व में शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क से पछाड़ी खेड़ा चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया।

जिले भर में किसानों को बिजली की बार-बार हो रही कटौती से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की, शुक्रवार को एक बार फिर किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला है जहां पर किसानों ने बिजली आपूर्ति से परेशान होकर विद्युत कार्यालय के बाहर गोबर के कंडे बनाकर मौन प्रदर्शन।

इस समय फसलों की सिंचाई का समय चल रहा है लेकिन किसानों के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है । साथ ही किसानों के लिए हमेशा ही रात में बिजली आने के कारण परेशानी होती है, इन सभी समस्याओं से परेशान लोगों ने विधायक हरी बाबूराय से शिकायत की। इसी के चलते विधायक मंगलवार को साडोरा के विद्युत कार्यालय पहुंचे और वहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि उनके लिए 10 घंटे कंटिन्यू विद्युत मिले और हो सके तो विद्युत लाइन को केवल दिन में ही जोड़ा जाए ताकि किसानों को अधिक ठंड से बचाया जाए।

चंदेरी की पहाड़ियों के बीच में 3 महीने पहले बनाई गई टेंट सिटी के एक हिस्से में सोमवार को आग लग गई जिससे आठ कमरे जलकर पूरी तरह खाक हो गए। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया इसके बाद आग आगे नहीं बड़ी, इस घटना में लगभग एक करोड रुपए के करीब का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि टेंट सिटी खाली थी। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से हनुवंतिया टापू और गांधी सागर बांध की तर्ज पर ही अक्टूबर में शुरू हो की गई थी इसमें 100 कमरे थे लेकिन 50 कमरे कुछ दिनों पहले ही हटा लिए गए।

Transcript Unavailable.

अशोकनगर ईसागढ़ का रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के पास 25 साल के युवक की बाइक ट्रक से टकरा गई जिसके कारण बाइक पर सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से ससुराल के लिए जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही हादसा हो गया।गुरुवार को सब का पोस्टमार्टम कर सब परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चाकरीगांव निवासी 25 वर्षीय श्री राम पुत्र भागीरथ अहिरवार मंगलवार श्याम को अपने घर से ससुराल सिरसी पछार जा रहा था।

अशोकनगर रेलवे स्टेशन के बीच रतवास गांव के पास मेमो ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच में है, ट्रेन की चपेट में आने से उसका चेहरा पूरी तरह से कट गया था। इसके साथ ही उसके पास कोई कागजात न मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है, घटना गुरुवार दोपहर के समय की है मैंमो ट्रेन बीना से गुना की ओर जा रही थी ही दौरान हादसा हो। गया स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

साडोरा नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक माहौर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उनके साथ तीन लोगों ने मारपीट की है, मारपीट करने वाले पार्षद के रिश्तेदार व परिजन है। नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत पर साडोरा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। घटना मंगलवार की रात के समय की है, अशोक माहौर रत के समय एक शादी समारोह में में गए हुए थे वहीं इस परिषद के वार्ड पार्षद राकेश से कहा सुनी हो गई। और हाथापाई हो गई।

अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर इमला चौराहे के पावर हाउस के सामने किसानों ने चक्का जाम कर दिया। लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान एकत्रित हुए और विद्युत कार्यालय पहुंचे, इसके बाद बहीं सड़क पर बैठ गए उन्होंने यह चक्का जाम बिजली कटौती की वजह से किया है। इस दौरान दोनों और वाहनों की कतार लग गई, सड़क पर लगभग आधा सैकड़ा के करीब किसान बैठे हुए थे और किसी भी बाहन को एक और से दूसरी ओर नहीं निकलने दे रहे थे। इसके कारण देखते ही देखते दोनों तरफ लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति पैदा होने लगी थी।

छैला बाग के निकट सोमवार को पुराने विवाद के चलते तीन बदमाशों ने युवक के पैर पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद भाई खेतों में तड़पता रहा, लोगों ने बेहोश हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया। अशोकनगर के छैला बाग से आगे खेतों में बड़ेरा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय आकाश को सोमवार को तीन बदमाशों ने गोली मार दी गोली युवक के पैर में लगी उसके बाद में तड़पते हुए खेतों में गिर गया।