शहर में साफ सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से परेशान होकर उन्होंने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए वेतन जारी करवाने की मांग का अधिकारी को ज्ञापन दिया। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि डेढ़ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। समय पर वेतन दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। साथ ही कर्मचारियों ने मशीन से साफ सफाई को बंद करने व मास्टर से कर्मचारियों को काम करने की मांग की है।
अशोकनगर की जिला अस्पताल में बुधवार को अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे एवं एसडीएम अनिल बावरिया निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान कोई डॉक्टर अनुपस्थित मिले उन पर अनुपस्थिति दर्ज कर दी। अस्पताल में पहुंचने के बाद उन्होंने सभी वर्णों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने देखा कि कई जगह पर बेहतर साफ सफाई दिखाई नहीं दी। साथ ही जब वह एनआरसी वार्ड में पहुंचे तो वहां पर केवल दो बच्चे ही मिले। कलेक्टर ने बताया कि मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों की स्थिति देखना था।
जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नेहरू युवा केंद्र ने यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के 25 सेवकों ने वाहन चालकों को यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया ।जिसे हर व्यक्ति को जानना आवश्यक होता है ।
इस समय प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिवासियों का सर्वे करा कर योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी कई आदिवासी गांव एसे हैं जहां पर उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। वहीं योजनाओं से वंचित लोगों ने मंगलवार को अशोकनगर की कलेक्ट्रेट में ईसागढ़ जनपद के पीपरोदा ग्राम पंचायत के एक दर्जन ग्रामीण आदिवासी पहुंचे। जहां पर उन लोगों के लिए योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे को ज्ञापन दिया। आदिवासियों ने बताया कि पीपरोदा ग्राम पंचायत के ओरछा गांव में कई सालों से निवास कर रहे हैं ।लेकिन उनके पास अभी भी रहने के लिए घर, पीने के लिए पानी और चलने के लिए सड़क बिजली आदि की सुविधा नहीं है।
जिले के श्री कृष्ण संस्थान के मंदिर में 22 जनवरी को भगवान युगल किशोर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। सोमवार को सुबह ही सैकड़ो वाहनों से लोग शिवपुरी जिले के खतौरा पहुंचे, जहां से हजारों की तादाद में लोग पहुंचकर ढोल नगाड़ों के साथ भजनों की धुन पर नाचते गाते हुए नगर में प्रवेश किये। नई प्रतिमा के आगमन पर शहर के लोगों ने फूलों की वर्षा भी की, युगल किशोर की प्रतिमा जयपुर से मंगवाई गई है। डॉक्टर जय मंडल यादव ने बताया कि मंगलवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा कल दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहों से गुजरेगी।
अशोकनगर के विमानो के चबूतरा पर प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे। यहां जनप्रतिनिधियों ने कई हितलाभ वितरण किये । कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा कि पीएम जनमन योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के विकास की दिशा के केंद्र में सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रधानमंत्री जन मन योजना जनजातिय वर्ग के उत्थान के लिए संचालित की गई है।
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम बिराजेंगे। इसलिए 16 जनवरी से लेकर प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक जिले में धार्मिक आयोजन होंगे, इन्हीं कार्यक्रमों के संबंध में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने रविवार को कलेक्ट सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि सभी धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रम किए जाएंगे, सभी स्थानों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी, कलेक्टर ने कहा कि 22 जनवरी को जिले में दीपावली जैसा माहौल हो, इसमें जिले के नागरिकों की सहभागिता अधिक से अधिक हो, जिले के प्रत्येक मंदिर में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आयोजन हो एवं साफ सफाई कर्करार रखी जाए।
यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़कों पर लगातार दुर्घटना हो रही है। नेहरू युवा केंद्र अशोकनगर ने यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह है के अंतर्गत बाइक रैली निकाली। यह रैली राजमाता चौराहे से शुरू हुई जो गांधी पार्क तक निकाली गई । जिसमें नेहरू का केंद्र की तरफ से भेंट 25 प्रतिभागियों को माय भारत की टी-शर्ट व कैंप यातायात पुलिस सुविधा अजीत सिंह एएसआई संतोष शर्मा ने पहनाई।
जिलेभर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों प्रसासनिक अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार किया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं व प्रशासनिक अधिकारियों को मिलाकर 500 लोगों ने सूर्य नमस्कार किया । साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रभावित किया गया।
Transcript Unavailable.