कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिला पंचायत सदस्‍य पद के (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05) हेतु जनपद पंचायत ईसागढ़ में उप चुनाव 2023 (उत्‍तरार्द्ध) की घोषणा हो चुकी है। निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराये जाने एवं जिले में कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के उद्देश्‍य से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत्‍ आने वाले ग्राम पंचायतों तहसील ईसागढ़ के अनुज्ञप्तिधारियों के शस्‍त्र लायसेंस निकटतम पुलिस थाना में जमा कराये जाने के आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 27 जनवरी 2024 तक प्रभावशील रहेगा।

कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के विस्‍तृत प्रचार-प्रसार हेतु म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्‍थाओं के माध्‍यम से ग्रामों में दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है।

हर वर्ष नए साल पर चंदेरी में सबसे अधिक लोगों की भीड़ रहती है, यहां पर दो दर्जन के करीब पिकनिक स्पॉट हैं। जहां पर आम दिनों में लोग घूमने के लिए आते हैं, इसके साथ ही न्यू ईयर पर हर साल हजारों की संख्या लोग आते हैं। जिसमें जिले के अलावा आसपास के जिले और यूपी सहित राजस्थान से भी लोग न्यू ईयर मनाने के लिए आते हैं । कल चंदेरी में सबसे अधिक भीड़ भाड़ रहेगी, अशोकनगर का छोटा सा शहर चंदेरी है प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहरों से परिपूर्ण चंदेरी शहर कई सैलानियों का मन अपनी और मोह लेता है । जिसकी वजह से अन् प्रदेशों के लोग भी न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए चंदेरी आते हैं।

अशोकनगर जिले की नईसराय तहसील में मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अशोकनगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ऐडस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत भोपाल से आए कलाकारों ने बस स्टैंड पर ऐडस से बचाव के लिए तहसील मुख्यालय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला नोडल अधिकारी अशोक शाक्य के निर्देशन में लोक कला दल के उमा तिवारी, मनोज शर्मा ,मनोज शर्मा ,महाराज सिंह, किशन, चिंटू द्वारा किया गया इसमें लोगों को ऐडस से बचाव के तरीके बताएं।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक अशोकनगर की नक को संस्थाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दीवार लेखन का कार्य कराया जा रहा है। जिला पंचायती सीईओ के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के प्रचार प्रसार के लिए दीवार लेखन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत सबको पक्का घर, हर घर नल जल, गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाइल मेडिकल यूनिट ।आदी सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Transcript Unavailable.

अशोकनगर ईसागढ़ का रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के पास 25 साल के युवक की बाइक ट्रक से टकरा गई जिसके कारण बाइक पर सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से ससुराल के लिए जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही हादसा हो गया।गुरुवार को सब का पोस्टमार्टम कर सब परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चाकरीगांव निवासी 25 वर्षीय श्री राम पुत्र भागीरथ अहिरवार मंगलवार श्याम को अपने घर से ससुराल सिरसी पछार जा रहा था।

अशोकनगर रेलवे स्टेशन के बीच रतवास गांव के पास मेमो ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच में है, ट्रेन की चपेट में आने से उसका चेहरा पूरी तरह से कट गया था। इसके साथ ही उसके पास कोई कागजात न मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है, घटना गुरुवार दोपहर के समय की है मैंमो ट्रेन बीना से गुना की ओर जा रही थी ही दौरान हादसा हो। गया स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

साडोरा नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक माहौर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उनके साथ तीन लोगों ने मारपीट की है, मारपीट करने वाले पार्षद के रिश्तेदार व परिजन है। नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत पर साडोरा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। घटना मंगलवार की रात के समय की है, अशोक माहौर रत के समय एक शादी समारोह में में गए हुए थे वहीं इस परिषद के वार्ड पार्षद राकेश से कहा सुनी हो गई। और हाथापाई हो गई।

अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर इमला चौराहे के पावर हाउस के सामने किसानों ने चक्का जाम कर दिया। लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान एकत्रित हुए और विद्युत कार्यालय पहुंचे, इसके बाद बहीं सड़क पर बैठ गए उन्होंने यह चक्का जाम बिजली कटौती की वजह से किया है। इस दौरान दोनों और वाहनों की कतार लग गई, सड़क पर लगभग आधा सैकड़ा के करीब किसान बैठे हुए थे और किसी भी बाहन को एक और से दूसरी ओर नहीं निकलने दे रहे थे। इसके कारण देखते ही देखते दोनों तरफ लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति पैदा होने लगी थी।