शहर में साफ सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से परेशान होकर उन्होंने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए वेतन जारी करवाने की मांग का अधिकारी को ज्ञापन दिया। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि डेढ़ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। समय पर वेतन दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। साथ ही कर्मचारियों ने मशीन से साफ सफाई को बंद करने व मास्टर से कर्मचारियों को काम करने की मांग की है।