कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद के (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05) हेतु जनपद पंचायत ईसागढ़ में उप चुनाव 2023 (उत्तरार्द्ध) की घोषणा हो चुकी है। निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराये जाने एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत् आने वाले ग्राम पंचायतों तहसील ईसागढ़ के अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र लायसेंस निकटतम पुलिस थाना में जमा कराये जाने के आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 27 जनवरी 2024 तक प्रभावशील रहेगा।