नमस्कार आज रविवार ३ मार्च है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। __ देश में लोकसभा चुनावों की तैयारी अब दिखाई देने लगी है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण सीटों और प्रत्याशियों की बात करें तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब विदिशा से प्रत्याशी चुना गया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से मौका मिला है। विधानसभा चुनाव में उतारे गए सांसद गणेश सिंह और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलहस्ते को भी लोकसभा के लिए चुना गया है। यह दोनों ही सांसद अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे। __ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंची। प्रदेश में यात्रा का पहला पड़ाव ग्वालियर चंबल क्षेत्र का मुरैना जिला रहा। शनिवार को यहां काफी बारिश और ओलावृष्टि हुई लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए खड़े रहे। यहां हुई एक रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर गरीबों और पिछड़ों के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। वहीं यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राहुल गांधी सड़कों पर इसलिए चल रहे हैं ताकि आने वाली पीढियां का भविष्य सुरक्षित रह सके। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले तक कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें उड़ रही थी लेकिन आखिरकार ये खबरें गलत साबित हुईं। __ प्रदेश में दोनों मौसम अलग रूप दिखा रहा है मार्च के महीने की शुरुआत में कई जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है। शनिवार को ग्वालियर, गुना,शिवपुरी, मुरैना, भोपाल और हरदा आदि जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और ओलावृष्टि हुई। इस दौरान बड़ी मात्रा में फसलों के नुकसान की भी खबर है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

पिछले 10 सालों में गेहूं की एमएसपी में महज 800 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं धान में 823 रुपये की वृद्धि हुई है। सरकार की तरफ से 24 फसलों को ही एमएसपी में शामिल किया गया है। जबकि इसका बड़ा हिस्सा धान और गेहूं के हिस्से में जाता है, यह हाल तब है जबकि महज कुछ प्रतिशत बड़े किसान ही अपनी फसल एमएसपी पर बेच पाते हैं। एक और आंकड़ा है जो इसकी वास्तविक स्थिति को बेहतर ढ़ंग से बंया करत है, 2013-14 में एक आम परिवार की मासिक 6426 रुपये थी, जबकि 2018-19 में यह बढ़कर 10218 रुपये हो गई। उसके बाद से सरकार ने आंकड़े जारी करना ही बंद कर दिए इससे पता लगाना मुश्किल है कि वास्तवितक स्थिति क्या है। दोस्तों आपको सरकार के दावें कितने सच लगते हैं। क्या आप भी मानते हैं कि देश में गरीबी कम हुई है? क्या आपको अपने आसपास गरीब लोग नहीं दिखते हैं, क्या आपके खुद के घर का खर्च बिना सोचे बिचारे पूरे हो जाते हैं? इन सब सरकारी बातों का सच क्या है बताइये ग्रामवाणी पर अपनी राय को रिकॉर्ड करके

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार आज मंगलवार 27 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। -- मप्र में पिछले दिनों पटवारी भर्ती को लेकर सरकार ने स्थिति साफ कर दी और तय कर दिया कि परीक्षा पर घोटाले के आरोप जांच में गलत पाए गए हैं और अब नियुक्तियां होंगी लेकिन परीक्षा में शामिल हुए युवा इससे सहमत नहीं है। ऐसे में ये युवा जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को इन छात्रों ने नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले इंदौर में प्रदर्शन किया और तय किया कि 28 फरवरी को भोपाल पहुंचकर अपना विरोध जताएंगे। उल्लेखनीय है कि बीते साल हुई पटवारी परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे और रिजल्ट आने के बाद नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब चुनाव होने के बाद इस परीक्षा को पूरी तरह सही बताया गया और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करदी गई है। -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के 554 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इनमें मध्य प्रदेश के 33 स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअली जुड़े और उन्होंने रिमोट के जरिए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'रेलवे से जुड़ी 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का आज एक साथ शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से होने वाली है। अभी से ही जिस स्केल-स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है।' माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से मप्र में स्टेशनों का काया कल्प होगा और इस घोषणा से चुनाव से पहले सरकार की छवि और बेहतर नजर आएगी। -- मध्य प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। पूर्ववर्ती शिवराज सरकार द्वारा लिए गए कर्ज और उसका ब्याज मौजूदा मोहन यादव सरकार के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। वहीं, अब अपने कार्यक्रमों के लिए मोहन यादव सरकार ने भी वही तरीका अपनाते हुए ताबड़तोड़ कर्ज लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश पर बढ़ते कर्ज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता व्यक्त की है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार प्रदेश को कर्ज के दलदल में शिवराज सरकार से भी तेजी से ले जा रही है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को सरकार 5000 करोड रुपए का कर्ज ले रही है। इस तरह अपने करीब 2 महीने के कार्यकाल में ही नई सरकार ने 17500 करोड रुपए का कर्ज ले लिया है। पिछली सरकार पहले ही प्रदेश के ऊपर 3.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज छोड़ गई थी।'

नमस्कार आज सोमवार 26 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। ---- हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे की खबरें भले ही अब न आ रहीं हों लेकिन यहां जमीन पर काफी कुछ हो रहा है। पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद स्थानीय पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनका कहना है कि इस हादसे में उनकी जीवन भर की पूंजी खत्म हो गई लेकिन उन्हें बस सवा लाख रुपए मुआवज़ा देकर इतिश्री कर ली गई। पीड़ितों की यह भूख हड़ताल तीन दिनों से जारी है और अब तक तीन महिलाओं की तबियत बिगड़ चुकी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आज हरदा बंद बुलाया गया है। -- अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश दौरे पर थे। शाह का यह दौरा भाजपा संगठन को चुनाव के लिए तैयार करने के लिए था। सबसे पहले वे ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की। इसके बाद खजुराहो में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और फिर यहां भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने विपक्षी गठबंधन की तुलना कौरवों से की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा देशभक्तों की टोली जैसी और दूसरी ओर परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन खड़ा है। देश को इन दोनों ताकतों के बीच पसंदगी करनी है। --बेरोजगारी और पटवारी भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली के लेकर रविवार को कांग्रेस के विद्यार्थी संगठन NSUI ने भोपाल में मशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी शामिल हुए। आशुतोष ने मीडिया से कहा कि बेरोजगारी के अंधकार को उजाला दिखाने के लिए NSUI के साथियों और युवाओं के साथ हम मशाल मार्च निकाल रहे हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा गेँहू की फसल को चूहों के आक्रमण से होने वाले नुकसान एवं उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...