नमस्कार श्रोतागण मे सुनिल किराड़े देवास जिले से बड़ी खबर है लेकर आया हु! हरणगाव में ! जयस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ! रामदेव काकोडिया ने ! वन विभाग से प्रताड़ित होकर ! पी किटनाशक! विडियो फूटेज में काकोडिया कह रहे हैं वन विभाग द्वारा ! भाजपा के कहने पर !मुझे पांच साल से !मानसिक रूप से! प्रताड़ित किया जा रहा है ! इस जमीन का केस में कोर्ट में जीत चुका हूं ! आज में वन विभाग से परेशान होकर ये दवाई पी रहा हू! मुझे कुछ होता है! तो पुरी ज़िम्मेदारी ! वन विभाग की है! इधर रामहरी गोकुलप्रसाद काकोडिया ने बताया! की इस जमीन पर हम! तीस चालीस वर्ष से खेती कर रहे हैं ! हमे ज़मीन से हटाने के लिए सरकारी अमला बार बार परेशान कर रहा है ! शुक्रवार करीब तीन बजे सरकारी अमला जेसीबी लेकर आया और हमारी जमीन पर गड्डे खुदवाना चालु कर दिए! और गेहूं की फसल पुरी नष्ट कर दिया! मेरे भाई रामदेव ने रोकने का प्रयास किया ! लेकीन वन अमला नही माना ! मजबूरी में रामदेव ने कीटनाशक पी लिया ! जिनका इलाज! खातेगांव के निजी!अस्पताल में चल रहा है ! फिलहाल उनकी हालात !ठीक बताए जा रही है! उधर वन विभाग के एसडीओपी ! एस एल यादव! का कहना है ! जिन लोगों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है उन सभी लोगों का अतिक्रमण हटाया जाएगा ! आज पहला दिन था इस तरह की कारवाई आगे भी जारी रहेगी! साथ ही पूर्व में इन लोगो को मौखिक व लिखित में सूचना दे चुके थे! मोबाइल वाणी केंद्र खंडवा
जिले की , 2 छात्राओं ने नाम रोशन किया:अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2023 का, हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान मिला , नीति आयोग ,भारत सरकार की ओर से ,पंजीकृत ,हिंदी विकास संस्थान, नई दिल्ली ने , खरगोन के , आदित्य विद्या विहार , हायर सेकेंडरी स्कूल की ,कक्षा 10वीं की छात्रा , कु.आयुषी अखिलेश जायसवाल ,को अंतर्राष्ट्रीय ,हिंदी ओलंपियाड-2023 का ,हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान ,और आरुषि वर्मा को, राष्ट्रीय हिन्दी प्रतिभा ,सम्मान प्रदान किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.