मध्यप्रदेश राज्य के जिला इंदौर से सुषमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि देश भर में अल्पसंख्यक - बहुल हिंदू - मुस्लिम समुदायों के क्षेत्रवाद के बाद सबसे बड़ा मुद्दा पार्टी के बढ़ते जातिवाद है । वे आरोप लगा रहे हैं लेकिन हर कोई जानता है कि बढ़ती जातिवाद किसी के हित में नहीं है या बढ़ती जातिवाद किसी के हित में नहीं है । लेकिन वास्तव में , जाति आधारित जनगणना जैसे मुद्दों को उठाकर , ये लोग जातिवाद फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं । तेजी से विकास और प्रगति के रास्ते पर बढ़ती जातिवाद खराब राजनीति का परिणाम है , अगर इसे रोका नहीं गया तो यह हमारी प्रगति में सबसे बड़ी बात है ।