खरगोन जिले से बड़ी खबर बड़वाह के महेश्वर रोड़ कृषि उपज मण्डी के समीप सड़क दुर्घटना में चुन्नू उर्फ़ दीपक यादव की मौत हो गई। घटना शाम नो बजे की बताई जा रही है। गणगौर घाट निवासी दीपक पिता राजू यादव इक्कीस शाम को निजी काम के लिए जयमलपूरा गया हुआ था। वापस घर लौटते समय ट्रैक्टर एवं बाइक की भिडंत में चुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीओपी अर्चना रावत एवं पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंचे। मृतक के पिता राजू यादव ने बताया कि सुबह से खण्डवा न्यायालय में पेसी पर गया हुआ था। शाम को वापस घर लौटा और मात्र पांच मिनिट रुक कर यह बोल कर निकला था कि कुछ काम है आ रहा हूं,उसके बाद खाना खाउगा। लेकिन करीब कुछ घंटे बाद यह जानकारी मिल गई।युवक फुल माला का व्यापार करता है। मोबाईल वाणी केंद्र खंडवा