भारत निर्वाचन आयोग के क्रमांक23/2023-ERS(VOLII) दिनांक 5 दिसंबर 2023 एवं मुख्य कार्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक 15 971 भोपाल दिनांक 6.12.2023 के अनुसार 1.1.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम नियम अनुसार जारी किया गया है जारी कारक अनुसार 20 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां कार्यवाही या मतदान केदो की पुनर व्यवस्था एवं गठन मतदाता सूची ईपिक में विसंगतियों को दूर करना, धुंधली खराब फोटो के स्थान पर अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो ग्राफ्स को प्रतिस्थापित करना अनुभाग भागों का पुनः निर्माण और मतदाता के अनुभाग सीमा स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देना मतदाता केदो की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना मतदाता सूची में कर्मियों की पहचान करना कमियों को दूर करने की कार्रवाई समय सीमा में कर अंतिम रूप देना कंट्रोल टेबल अपडेशन का कार्य प्रारूप एक से आठ की तैयारी अर्हता तिथि के रूप में 1.1.2024 के संदर्भ मैं पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने की कार्रवाई की जाएगी पुनरीक्षण गतिविधियां अंतर्गत 6 जनवरी 2024 को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक दावे आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएगी 13 एवं 14 जनवरी 2024 को विशेष कैंप दावे का आयोजन किया जाएगा 2 फरवरी 2024 प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा 6 फरवरी को हेल्थ पैरामीटर की जांच कर अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त करना डेटाबेस का अधतन करना, एवं मुद्रण कार्य एवं 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा