Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
*प्रेस नोट :* *विवेकवान नेतृत्व विकास हेतु प्रशिक्षण एवं सन्दर्भ केन्द्र का शुभारम्भ* विवेकवान नेतृत्व विकास हेतु पंचपरमेश्वर विद्यापीठ द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोगी संगठनों के माध्यम से प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र बनाये जा रहे हैं। इस श्रृंखला में 12 जनवरी 2024 को देश के 09 राज्यों में 20 प्रशिक्षण और सन्दर्भ केन्द्रों का एक साथ शुभारम्भ किया गया। महान आध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसकी *अध्यक्षता आदरणीय डॉ उपमा दीवान जी , सुश्री रोशनी इवने जनपद अध्यक्ष, भुतपुरव जनपद सदस्य उर्मिला देहिकर एवं 39 संरपच उपस्थित और पंच , उल्लास युवा संगठन, तरूणी समुह, बालसंसद भी उपस्थित थे जिसमें बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया* और *मुख्य वक्ता के रूप में ... आदरणीय डॉ चन्द्रशेखर प्राण सर जी* ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये। पंचपरमेश्वर विद्यापीठ, विवेकवान नेतृत्व के विकास हेतु समर्पित संस्थान है। इसके अन्तर्गत समाज और गाँव जीवन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक अध्ययन, प्रशिक्षण, शोध एवं प्रयोगात्मक कार्य किया जाता है। विद्यापीठ द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में तीसरी सरकार अभियान और सहयोगी संगठनों के माध्यम से प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र स्थापित किया जा रहा रहा है। इसके अन्तर्गत .*आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के विकास खण्ड आठनेर ..के 10 पंचायत* में भी एक प्रशिक्षण एवं सन्दर्भ केन्द्र की शुरुआत की गयी है। जिसका संचालन..*आदरणीय डॉ उपमा दीवान जी* द्वारा किया जायेगा। सामाजिक कार्य और स्व-सरकार के क्षेत्र मे कार्य करने वाले इस केन्द्र के माध्यम से अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य वक्ता..*आदरणीय चन्द्रशेखर प्राण सर* ने कहा कि *सभी उपस्थित एवं संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे .. जनप्रतिनिधियों* ने कहा कि पंचपरमेश्वर विद्यापीठ समाज के लिये सही नेतृत्व का विकास करने के लिये कार्य कर रहा है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। हम सभी को इसका स्वागत और सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन...*अनिता कवडकर* ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ... *सभी सामाजिक कार्यकर्ता एवं सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, तरुणी समुह, बालसंसद, उल्लास युवा संगठन* ने भी सक्रिय योगदान किया। एवं सभी सक्रिय उल्लास युवा संगठन समुह को हारमोनियम, ढोलक, मजिरे आदरणीय डॉ उपमा दीवान के द्वारा वितरण किया एवं सभी को गांव के प्रति कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं बाल संसद के बच्चों को केप और टोपी भी वितरण किया और स्वामी विवेकानंद जयंती एवं पंच परमेश्वर विधा पीठ प्रशिक्षण एवं सन्दर्भ केन्द्र के अवसर पर बरगद के पेड़ लगाये और बेल के पेड़ भी वितरण किये गये
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कांग्रेस कार्यलय
बैतूल। बीमारी की हालात में मरीज के परिजनों पर दवाईयों का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए गरूद्वारा कमेटी गंज ने श्री गुरूनानक मेडिकल का शुभारंभ किया है। दुकान का शुभारंभ ज्ञानीजी द्वारा अरदास के किया गया। कमेटी अध्यक्ष सरबजीत सिंह वालिया ने बताया कि यह प्रकल्प जनहित में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं सिर्फ मानव सेवा है। समाजसेवी बबलु दुबे ने कहा कि यह सुविधा सर्वधर्म के गरीबों के लिए बड़ा बड़ा सहारा बनेगी। विधायक निलय डागा ने इसे एक सराहनीय पहल बताया। पिंकी भाटिया ने सभी से वाजिब दर पर दवाईयां प्राप्त करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर दिनेश जोसफ, अजीज खान, संजय भाटिया, जवाहर लालवानी, बाली सरदार, काकू कौशल, चन्द्रप्रकाश भाटिया, तपन मालवीय, रमेश भाटिया, इंदी वालिया, नयन सोनारे, किरण बारस्कर, मोना मालवीय, हिम्मत सिंह, उमाकांत अड़लक आदि मौजूद थे।
बिरुल में 13 लाख से बनेगा खेल मैदान, चकोरा में स्कूल की बनेगी बाउंड्रीवॉल।