काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर सांसद, विधायक, कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन डंपर यूनियन ने चार दिनों तक किया हड़ताल का ऐलान बैतूल। हिट एंड रन कानून के विरोध में शनिवार को ड्राइवर यूनियन ने ट्रकों को खड़ा कर शहर में रैली निकाल प्रदर्शन किया और सांसद, विधायक सहित कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। वहीं डंपर यूनियन ने चार दिनों तक हड़ताल का ऐलान कर दिया है। कानून वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। दरअसल, सरकार द्वारा किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 8 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। ड्राइवरों की मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले। ड्राइवरों के अनुसार एक्सीडेंट की घटना ड्रायवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के विरूद्ध एक्सीडेन्ट करने पर कानून मे किये जा रहे संशोधन के संबंध में ड्रायवर यूनियन ने आपत्ति जताई है। ड्राइवर यूनियन के दिनेश आहके, सज्जन सिंह, राजू धुर्वे, दीपचंद, शिवराम, राहुल कवडे, संतोष, अमन धर्मेंद्र, पवन धाकड़, दिनेश साबले, सुभाष, सज्जन सिंह सहित अन्य ड्राइवरो ने बताया कि हम सभी ड्राइवर वाहन चलाकर अपना जीवन यापन करते है। वर्तमान में एक्सीडेन्ट होने पर भागने वाले चालक एवं दुर्घटना होने पर चालक के विरुद्ध कानून में संशोधन कर वाहन चालक के ऊपर अत्यधिक जुर्माना एवं कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है, ड्राइवर का कहना है कि उक्त संशोधन से वे अत्यधिक प्रभावित होंगे। चालक गरीब मजदूर होते है, उन्हें इतना अर्थदण्ड जमा करना संभव नहीं है। इससे ड्रायवरी का व्यवसाय बंद हो जायेगा। ड्राइवरों ने बताया कि घटना के बाद मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ ड्राइवरों को मारपीट करने सहित कई बार जान तक ले लेती है। वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा जो जुर्माना और सजा का प्रावधान किया है वह गरीब ड्राइवर कहां से भरेंगे और दस सालों की सजा होने पर परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। ड्राइवर यूनियन ने सामूहिक रूप से नए कानून में संशोधन करने की मांग की है। -- ड्राइवर यूनियन का गठन-- रैली विरोध प्रदर्शन के पूर्व समस्त ड्राइवरो द्वारा ड्राइवर यूनियन का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मनीराम धुर्वे को ड्राइवर यूनियन का अध्यक्ष बाबू विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष नरेश धुर्वे, सचिव लाला, अलकेश यादव कोषाध्यक्ष, सरदार मंत्री एवं राजकुमार पवार को संरक्षक बनाया गया। यूनियन के समस्त ड्राइवरो ने नवनियुक्त पदाधि कारियो को बधाई दी। संगठन के अध्यक्ष ने ड्राइवर के हितों की लड़ाई में हमेशा आगे रहकर योगदान देने की बात कही।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में तमाम राज्यों में ट्रक ड्राइवर ने वाहन चलाने से इनकार कर दिया है नतीजा जगह-जगह भारी वाहन सड़कों पर खड़े हो गए हैं इसके चलते पेट्रोल डीजल जैसी आती आवश्यक वस्तुओं का भी परिवहन प्रभावित हो रहा है कई राज्यों में पेट्रोल डीजल पंप ट्राई होने की खबर है तो वही किसान भी अपने फसलों को बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इतने प्रभाव के बावजूद भी इस कानून का निरंतर विरोध जारी है। आज हमारे साथ लखनऊ हाईकोर्ट परामर्श केन्द्र के माध्यथ एवं उत्तरप्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधिविभाग के कोर कमेटी सदस्य एडॅ. इद्रप्रताप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।