जलवायु की पुकार कार्यक्रम के अंतर्गत इस अंतिम प्रोमों में हम जानेंगे कि हमने जलवायु से सम्बंधित अनेक बातें की हैं और जानकारियों पर विचार भी किया है
मध्यप्रदेश राज्य के जिला बैतूल से चारुमति मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि जलस्तर को बढ़ाने के लिए स्कूल के छात्रों द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। आगे कह रही है कि बच्चों के द्वारा गाँव गाँव में जा कर पौधारोपण और जल शंरक्षण किया जाता है जो एक सराहनीय कदम है। बता रही है कि अम्बाडा गाँवमे बच्चों के द्वारा कुल 100 पौधे लगाए जाएंगे जिसमे से कुछ छावदार और कुछ फलदार पौधे होंगे
जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।
जलवायु की पुकार [श्रोताओं की सरगम] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे अलग अलग लोगों के योगदान के बारे में की कैसे पर्यावरण के समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।