Transcript Unavailable.

बैतूल

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बैतूल जिला से राजेंद्र गायकवाड भगवती नगर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं उनके बच्चे को इलाज की जरूरत है इसके लिए इन्हे मदद की जरूरत है

निखिल सोनी आठनेर

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बैतूल।विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में बैतूल पुलिस द्वारा अवैध रूप से निर्मित की जा रही कच्ची महुआ शराब नष्ट की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री कमला जोशी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी अनुक्रम में सूचना मिलने पर अवैध शराब के काम में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर 7 हजार 200 किलोग्राम कच्ची महुआ शराब नष्ट की गई। बैतूल एवं महाराष्ट्र पुलिस की सुंयक्त कार्रवाई में भैंसदेही के अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपेन्द्र मौर्य के निर्देशन में थाना आठनेर के ग्राम झुनकारी के जंगल में पुलिस के दो दल बनाकर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक श्री राजन उईके के नेतृत्व में उनि मांगीलाल ठाकरे, सउनि कमल सिंग ठाकुर, प्र.आर 434 पंकज बटके, आर.क्र.499 मनीष पटेल, मय शासकीय वाहन चालक आर.क्र.559 किशोर साहू के व सहायतार्थ महाराष्ट्र थाना मोर्शी पुलिस स्टॉफ पीआई श्रीराम लोखंडे, एपीआई प्रवीण केरूवकर व अन्य स्टाफ की टीम बनाकर जंगल पहाड़ व नालों में अवैध शराब की सर्चिंग, रेड की गई। जहां पर कुल 14 भट़्टी में शराब बन रही थी व 36 ड्रम महुआ लहान कुल 7200 किलोग्राम कीमत 7 लाख 20 हजार रूपये की नष्ट की गई, 14 भट्टी को तोड़ दिया गया। इस दौरान 46 लीटर कच्ची महुआ शराब मौके से जप्त की गई। शराब बनाने वाले दो आरोपी साहब राव पिता शेषराव बेले उम्र 32 व जितेन्द्र पिता पुन्नूजी इवनाते उम्र 35 दोनों निवासी ग्राम झुनकारी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

ग्रामीणों को भी मिल पाया पानी