वनरक्षक सचिन सिंह राजपूत कमेंडेशन डिस्क पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राज्जीय तस्कर को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए भोपाल में हुआ सम्मान फोटो - बैतूल। दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल अन्तर्गत कार्यरत वनरक्षक सचिन सिंह राजपूत का भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में कमेंडेशन डिस्क व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। यह सम्मान वन रक्षक के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक व वन बल प्रमुख द्वारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वनकर्मियों को वन सुरक्षा एवं विशेष उपलब्धियों हेतु वन भवन भोपाल में कमडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वनरक्षक सचिन सिंह राजपूत को वन सुरक्षा कार्यों एवं ताप्ती परिक्षेत्र अंतर्गत महुपानी बीट में अवैध सागौन कटाई के अंतर्राज्जीय तस्कर को राजस्थान से गिरफ्तार करवाने एवं अवैध सागौन जप्ती करवाने में उल्लेखनीय योगदान हेतु कमेंडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्थम टी. आर. के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किये गये कार्यों के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ है। -- प्रदेश भर के कुल 52 वनकर्मियों को किया सम्मानित-- गौरतलब है कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, म.प्र. आर. के. गुप्ता द्वारा इस वर्ष प्रदेश भर के कुल 52 वनकर्मियों को कमेंडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें 07 परिक्षेत्र अधिकारी, 04 उप परिक्षेत्र अधिकारी, 13 वनपाल एवं 28 वनरक्षक शामिल है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, वनमंडलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान का एक ही सूत्र, आदर्श आचार संहिता के नियमों का करें शत प्रतिशत पालन : पर्यवेक्षक पर्यवेक्षकों ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधयों से मुलाकात बैतूल, 03 नवंबर 2023       विधानसभा निर्वाचन 2023 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए पर्यवेक्षकों ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए एकत्रित हुए है। हमारी आपसे अपेक्षा है कि निर्वाचन आयोग के नियमों का शत प्रतिशत पालन हो। बैठक में पर्यवेक्षक श्रीमती बी बाला मयादेवी, श्रीमती हरिता,  पुलिस प्रेक्षक श्री शिवहरी मीना, व्यय प्रेक्षक श्री अर्नव मुखर्जी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद उपस्थित थे। 80+एवं दिव्यांगों के लिए वोटिंग       जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बैंस द्वारा बताया गया कि जिले में 1284 वोटर्स 80+ की श्रेणी में है। इसके लिए 32 दल बनाए गए है। सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान के लिए मोबाईल मतदान दल रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से निकलेगा। दल के प्रतिनिधि भी अपने वाहन में दल के रूप में रहे। जिससे चिन्हित मतदाताओं के घर-घर जाकर निष्पक्ष मतदान की कार्रवई को देख सके। मतदान स्थल पर मोबाईल पूर्णत: वर्जित      पर्यवेक्षक श्री मीना ने कहा कि मतदान और मतगणना स्थान पर 200 मीटर के दायरे का पालन करें। इसके भीतर कोई भी ऐजेंन्ट ना बैठे, मोबाईल पूरी तरह वर्जित रहेगा। पोलिंग बूथे पर किसी भी विषय पर वाद विवाद की स्थिति आप स्वयं ना सुलझाएं। वहां उपस्थित अधिकारी के माध्यम से आपकी बात रखे।     जनप्रतिनिधि के रूप में श्री निलय डागा, श्री हेमंत पगारिया, श्री बसंत माकोड़े, श्री सुनील शर्मा, श्री देवेन्द्र वाद्य, श्री अनुराग पुरोहित, श्री अमित गोठी, श्री ज्ञादोराव सूर्यवंशी, श्री महेश शाह,  श्री नारायण पंवार, श्री लक्ष्मण राव, श्री पवन कुमार, श्री जितेन्द्र गोले, श्री राजू चरपे, श्री प्रवीण वजनके, श्री शिवपाल सिंह, श्री हेमंत सरियाम, श्री केआर जाधव उपस्थित थे।     श्री डागा द्वारा ईवीएम मशीन को बदलने की स्थिति में लगने वाले समय की स्थिति में मतदान अवधि को उतने समय के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया, जितना समय मशीन बदलने में व्यर्थ जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समयवृद्धि का नियमों में प्रावधान नहीं होने का हवाला दिया और कहा कि प्रयास होगा कि मशीन बदलने की कार्रवाई तुरंत की जा सके, जिससे मतदान निर्वाध चलता रहे और समय की अनावश्यक बर्बादी को रोका जा सके।     प्रतिनिधियों द्वारा शासकीय कर्मचारी द्वारा गोपनीयता भंग करने और मतदाता को व्यक्ति या दल विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शिकायत की। निर्वाचन अधिकारी श्री बैंस द्वारा प्रमाण सहित शिकायत पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आमला विधानसभा मैं व्यय

सुबह की सुर्खिया