आमला आयेगे गडकरी जी

कृषि उपज मंडी

सुबह की सुर्खिया

Transcript Unavailable.

केंद्रीय भंडार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) को एफसीआई डिपो से 3 एलएमटी तक गेंहू उठने और इसे आटा में परिवर्तित करने के बाद विभिन्न खुदरा दुकानों, मोबाइल वैन आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को 29.50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेचने के लिए कहा गया था। इसे ही भारत आटा नाम दिया गया था।

स्वीप मैराथन 8 नवंबर को भव्य मैराथन का आयोजन में दौड़ेगा बैतूल: कलेक्टर श्री बैंस बैतूल, 05 नवंबर 2023         जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 8 नवंबर को भव्य मैराथन का आयोजन किया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 5 किलोमीटर लंबी यह मैराथन सुबह 7.00 बजे प्रारंभ होगी।         कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस ने मैराथन में प्रशासन, नव मतदाता, पत्रकार, वकील, डॉक्टर, सभी समाजसेवी संस्थाएं, व्यापारी, नागरिक, नेता, कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे जागरूक मतदाता के रूप में भाग लेकर मतदान पर्व को सफल बनाएं।        निर्वाचन के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी एवं सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्या वर्मा ने बताया कि मैराथन सुबह 7.00 बजे पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर शिवाजी चौक से एसपी ऑफिस, टेलिफोन एक्सचेंज गंज होते हुए बाबू चौक पहुंचेगी। बाबू चौक, जेएच कॉलेज से एसपी ऑफिस होते हुए वापस शिवाजी चौक, मुल्ला पेट्रोल पंप से जिला  हॉस्पिटल होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड पहुंचेगी। मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीयन 7 से 8 तारीख को आधी रात तक ऑनलाइन खुला रहेगा। इसके अलावा जो प्रतिभागी किसी वजह से ऑनलाइन एंट्री नहीं कर पाते उनके लिए 8 नवंबर को सुबह 6.45 बजे तक पुलिस ग्राउंड पर समक्ष में पंजीयन कर सकेंगे।     विजेताओं को दिया जाएगा नगद पुरस्कार      श्री वर्मा ने बताया कि मैराथन में विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। विजेताओं को महिला एवं पुरुष संवर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 हजार और उपविजेताओं को 2 हजार दिए जाएंगे। इसके अलावा मैराथन पूर्ण करने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल एवं प्रशिक्षण पत्र प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीयन पंजीयन  द्धह्लह्लश्चह्य://द्घशह्म्द्वह्य.द्दद्यद्ग/3रु2श्वह्म्त्र5द्ब9रूद्द2ड्डह्लड्ढ3६  पर कराई जा सकेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिन लोगों से मतदान स्थल पर नहीं जाना हो रहा है ऐसे लोगों के लिए घर पर मतदान करने की व्यवस्था की गई है उसकी जानकारी दी गई

Transcript Unavailable.