Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अनुपयोगी वस्तुओं के माध्यम से गरीबों और वंचितों के जीवन स्तर को सुधारने किया कारगर प्रयास पीपला, मांडवा और गाढ़वा गांव में वितरित किए कपड़े एवं अन्य सामग्री बैतूल। क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज बैतूल के महिला संगठन ने गरीबों और वंचितों के जीवन स्तर को सुधारने और संवारने के लिए अनूठी पहल की है जो पूरे प्रदेश में मिसाल बनेगी। गरीबों के जीवन में रोशनी लाने के लिए कुनबी समाज महिला संगठन ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत घरों में पड़े पुराने कपड़ों, खिलौनों, जूतों जैसी निष्प्रयोज्य वस्तुओं को इधर-उधर नहीं फेंकने और इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। महिला संगठन के अनुसार इन वस्तुओं का दान कर किसी गरीब के जीवन में खुशियां ला सकते हैं। रविवार को महिलाओं ने जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले पीपला, मांडवा और गाढ़वा गांव में कपड़े एवं अन्य सामग्री वितरित की। क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज बैतूल महिला संगठन की महिलाओं ने घर से कपड़े, पर्स, बैग ऊनी कपडे आदि वस्तुएं जो किसी समय में इनके लिए अति उपयोगी थी परंतु आज उसका उपयोग नहीं है। ऐसी सामग्री इकट्ठा कर गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों में वितरित की। स्कूली बच्चों को प्रश्न उत्तर के माध्यम से उत्तर बताने पर पेंसिल रबर भेंट की। महिला संगठन की अध्यक्ष रेखा बारस्कर ने कहा कि दीपावली की सफाई के बाद हमारे घर में बहुत अच्छी चीजे निकल जाती है जो हमारे लिए अनुपयोगी होती है परंतु वह किसी अन्य के बहुत काम में आ सकती है इसलिए यह निश्चय किया है कि यह सामान गांव तक पहुंचाएं। पूर्व अध्यक्ष संगीता घोड़की ने स्कूली बच्चों को पढ़ाई हेतु प्रेरित एवं मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर संरक्षक सदस्य जयाताई मानकर, लता ताई देशमुख, पूर्व उपाध्यक्ष अलका ताई साबले, कोषाध्यक्ष लता कनाठे, सह कोषाध्यक्ष मनीषा कनाठे, सह उपाध्यक्ष वंदना काले, संयुक्त सचिव कल्पना चढ़ोकर एवं सदस्य ममता बोडखे उपस्थित थीं।
Naye mukhymantri aur vidhansabha chunav ke bare mein charcha ki gai
आज का बैतूल मंडी भाव
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
