Transcript Unavailable.

बैतूल। छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में बुधवार 3 दिसंबर को एम (मूवमेंट) 21 के द्वारा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले का 193 वा जन्मोत्सव राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चो ने रंगोली, गीत, पोस्टर, नाटक, एवम गायन के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु संदेश दिया। मेडिडेक केरियर बैतूल द्वारा बच्चो ने रैली एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकाल कर प्रतियोगिता में भाग लेने वालो बच्चो को पारितोषिक इनाम दिया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष एवं बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि मूवमेंट 21 का उद्देश्य समाज में समानता (लैंगिक समानता और लैंगिंग तटस्था सहित), स्वतंत्रता, न्याय, सौहार्द और पर्यावरण मित्रता के मूल्य को स्थापित करके हमारे देश को एक समृद्ध और महान नागरिक राष्ट्र बनाना है। इसके साथ ही पितृसत्ता, लैंगिग पूर्वाग्रह और महिलाओं की अधीनता का उन्मूलन करना। प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करना। धार्मिक, सांस्कृतिक, क्षेत्रीय और भाषीय, आधार पर भेदभाव पूर्णतः समाप्त करना और सौहार्द स्थापित करना। प्रत्येक व्यक्ति को पूरी क्षमता के अनुरूप विकसित होने का सम्मान अवसर प्रदान करना। देश के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, आदि क्षेत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना। एसी जीवन शैली और ऐसा विकास का मॉडल अपनाना जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुखी, समृद्ध और गरिमा पूर्ण मानवीय मानवीय जीवन सुनिश्चित करना। इस उद्देश्य को लेकर मूवमेंट 21 जिले के सभी स्थानों पर भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले का 193 वा जन्मोत्सव राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। -- इनका हुआ सम्मान-- कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अलग अलग स्थानों पर एक ही समय सम्मानित किया जिसमें अरूणा महाले भैंसदेही, प्रो.शंकर सातनकर शा. महा.विद्या.भीमपुर डॉ राजा धुर्वे बैतूल, कमला दवंडे झल्लार, विलायत बेगम, बैतूल, संतोष जोठे सारनी, बिसन आहके डुलारा, हेमांगनी कनाठे शोभापुर, रमेश बारमासे प्रभात पट्टन, प्रमिला परते, प्रभात पट्टन, सत्यवान देशमुख प्रभात पट्टन शामिल है।

किसान घर पीआर बैठे मोबाइल से निकल सकेगे प्रवेश पर्ची

बैतूल

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बैतूल

Transcript Unavailable.

बैतूल

Transcript Unavailable.