ग्राम जुनावानी में फूल झाड़ू ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन बैतूल। भारती महिला शक्ति फाउंडेशन ने ग्राम जुनावानी में फूल झाड़ू ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र रजक ने बताया कि भारती महिला शक्ति व्यापारिक और स्वरोजगार के श्रेय में कार्य कर रहे युवाओं और महिलाओं को अपने कार्य का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा प्रदेश का संपूर्ण विकास केवल तभी संभव है जब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने-अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करें। लोग आगे बढ़े इसलिए हर वर्ग के उत्थान के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया वंदना महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा फूल झाड़ू का सेंटर खोला गया है। इसमें महिलाओं की सहभागिता भी बढ़ रही है। उद्घाटन अवसर पर डीपीओ रितेश जावलकर, भारती महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र रजक, बिलासपुर संभाग प्रभारी एवं मास्टर ट्रेनर मनोज मरावी, जीपीएस लता दीदी, राहुल, पंचायत के सभी सदस्य शामिल हुए। संस्था छत्तीसगढ़ राज्य एवं मध्य प्रदेश के लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।