पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह हुआ स्वागत, बारिश के बाद भी लोगों का उमंग और उत्साह नहीं हुआ कम मोबाइल वाणी बैतूल। क्षेत्र और किसानों की खुशहाली का संकल्प लेकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैतूल विधायक निलय डागा ने सोमवार को भव्य ताप्ती चुनरी पदयात्रा निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। चुनरी यात्रा का शुभारंभ लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिवमंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ हुआ। विधायक श्री डागा सिर पर चुनरी लेकर शिवमंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद सुबह 7 बजे पदयात्रा आरंभ हुई। श्री डागा द्वारा निकाली जा रही चुनरी पदयात्रा का 7 वां वर्ष था, जिसका श्रद्धालुओं के द्वारा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई। हालाकि सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था, जिसके बाद भी चुनरी यात्रा में लोगों का भारी उत्साह दिखाई दिया। थोडी देर के लिए बीच में बारिश थमी रही, लेकिन खेड़ी से यात्रा के गुजरते ही बारिश तेज हो गई, लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी, जैसे ही शिव मंदिर से यात्रा शुरू हुई जगह-जगह श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। ताप्ती चुनरी पदयात्रा में जहां भारी जनसैलाब उमड़ा था तो, वहीं इस पदयात्रा में भजन मंडली आकर्षण का केंद्र रही। ट्रक पर सवार देवी जागरण के कलाकार गोविंद निंबालकर की टीम पूरे रास्ते भर एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दे रही थी, इस दौरान भजन मंडली ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर पदयात्रा का माहौल पूरी तरह धार्मिक बना दिया। पूरे ग्यारह साल के संकल्प के साथ यह सातंवा वर्ष था, जहां बैतूल विधायक निलय विनोद डागा एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमति दीपाली डागा ने मां ताप्ती की गोद में चुनरी अर्पित की है।
