मुलताई: बेल मेटल क्राफ्ट में इन दिनों तीन दिवसीय क्राफ्ट डेमोंसट्रेशन कम अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन दृष्टिकोण आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलताई के तत्वावधान में किया जा रहा है। क्राफ्ट विलेज तिगरिया,बैतूल से आए 20 मेटल क्राफ्ट के हस्तशिल्पयों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वह अपनी कला का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को स्कूल के बच्चों द्वारा काफी सराहा जा रहा है एवं वे इस कला की बारीकियों को सीख भी रहे हैं। भोपाल से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा भी स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की जा रही है। दृष्टिकोण के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लोगों में कला के प्रति रुझान पैदा करना है। इस तरह की प्रमोशनल एक्टिविटीज से लोगों में जागरूकता पैदा होती है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में स्लाइड शो प्रेजेंटेशंस एवं कल्चरल एक्टिविटीज का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में अतिथि के रूप में स्कूल संचालक श्रीमति मधु पांसे,श्री दिलीप डांगे,सचिव श्री प्रदीप डांगे,प्राचार्य श्रीमती नीतू शर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।